अलीगढ़ 287 कुंतल चावल से भरे ट्रक का बना दिया गेट पास,मंडी सहायक के साथ फर्म का लाइसेंस हुआ निलंबित

in #aligarh2 years ago

20220610_091116.jpgअलीगढ़ धनीपुर मंडी में ट्रक आए बिना सैकड़ों कुंतल से लदे चावल के ट्रक का गेट पास बनने के मामले मे गाज गिर ही गई। मामले में मंडी सहायक को निलंबित कर दिया गया और आढ़त फर्म का लाइसेंस निलंबित किया गया है। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर मंडी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। तो इस तरह का चावल की बोरियों से लदा कोई ट्रक न तो मंडी परिसर के अंदर गया था और न ही मंडी परिसर से बाहर निकला था। जबकि नियम विरुद्ध चावलों से भरे ट्रक का गलत तरीके से मिलीभगत कर गेट पास बनाया गया था।

इस पूरे मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा को एक शिकायत मिली थी कि धनीपुर मंडी से लकी ट्रेडर्स के नाम से रात 287 कुंतल चावल से भरे ट्रक का एक गेट पास बना है। जबकि ट्रक धनीपुर मंडी में नहीं आया। सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल मंडी सचिव को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। निर्देश दिए गेट पास बनने के समय के दौरान के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाए। देखा जाए कि ट्रक अंदर आया है कि नहीं। सिटी मजिस्ट्रेट कॉमेडी शिकायत के बाद सचिव व सहायक को नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद मंडी परिसर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। इसके अलावा गेट पास रजिस्टर का मिलान किया गया। इसमें सामने आया कि नियमों के खिलाफ चावल के भरे इस ट्रक का गेट पास बना था। मंडी सचिव ने इसकी जांच रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से गेट पास जारी करने वाले मंडी सहायक पौरुष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा मै. लकी ट्रेडर्स नाम की जिस फर्म के नाम गेट पास बना था, उसका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया।