स्कूल में कमरा बंद कर 150 बच्चों को लगाई वैक्सीन,50 की बिगड़ी हालत,परिजनों को बिना बताए लगाई वैक्सीन

in #vaccine2 years ago

20221001_121815.jpg20221001_120935.jpgअलीगढ़: स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है, सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 150 बच्चों को स्कूल का गेट बंद करने के बाद जबरन वैक्सीन की डोज लगा दी गई, वैक्सीन की डोज लगने के बाद लगभग 50 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया है, परिजनों का आरोप है कि बिना हमारी अनुमति के बच्चों को वैक्सीन क्यों लगाई गई, वही बच्चों की मानें तो उनका कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई और उसके बाद वैक्सीन की डोज लगाई गई जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई,
20221001_121750.jpg
अलीगढ़ के थाना दादों इलाके के नाई के नगला प्राथमिक विद्यालय में लगभग 150 बच्चों को जबरन स्कूल का गेट बंद करने के बाद वैक्सीन की डोज लगाई गई, वैक्सीन की डोज लगने के बाद लगभग 50 बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन में छर्रा इलाके की सीएससी में भर्ती कराया गया है, वही बच्चों का आरोप है कि स्कूल के टीचरों ने जबरन बच्चों को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई की और उसके बाद डोज लगा दी गई, डोज लगने के बाद अधिकतर बच्चों को उल्टी दस्त और तेज बुखार आने लगा, जिसके बाद परिजनों के द्वारा अपने बच्चों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, वहीं परिजनों की मानें तो उनका आरोप है कि बच्चों को डोज लगाने की जानकारी स्कूल प्रशासन द्वारा हमें नही दी गई और ना ही डॉक्टर के द्वारा, बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर बिना परिजनों की सहमति के बिना बच्चों को डोज क्यों लगाई गई, डोज लगाने से पहले इसकी जानकारी परिजनों को क्यों नहीं दी गई।
20221001_121659.jpg
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामअवतार यादव ने जानकारी देते हुए बताया के थाना दादों क्षेत्र के नई के नगला के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 150 बच्चों को स्कूल की किबाड़ बाद करने के बाद जबरन वैक्सीन की डोज लगाई गई थी, जिसके बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई जिन्हें तत्काल उपचार के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है,यह एक बड़ी लापरवाही स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की है अधिकारियों को संज्ञान लेकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
20221001_121643.jpg
छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवनेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया बृहद बूस्टर अभियान चल रहा है इसी के तहत टीडी और डीपीडी के टीके लग रहे है,डीपीडी के टीके के बाद अधिकतर बुखार आता है इसलिए बच्चों के अंदर बुखार की शिकायत रहेगी। स्कूल में बच्चों को डोज लगाई गई थी जिसमें से लगभग 50 बच्चों को बुखार उल्टी की शिकायत थी जिन्हें सीएससी में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ बच्चों को बुखार की शिकायत थी जिसमें से कुछ एक बच्चे खांसी और उल्टी के शिकार हुए जिसके बाद परिजनों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है और परिजनों को यह भी बताया गया है कि आप को बच्चों के लिए क्या क्या सावधानी बरतनी है सभी बच्चे खतरे से बाहर है।20221001_121724.jpg20221001_121643.jpg

Sort:  

Please like my post all