वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और घटाने के लिए घर घर सर्वे करे बीएलओ: बोलें कांग्रेस नेता आगा यूनुस

in #aligarh2 years ago

23_03_2022-urban_body_election_22565885_22915131.jpg
जनपद अलीगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आगा यूनुस ने नगर निकाय चुनाव के लिए सर्वे वोटर कराने को लेकर कहां है कि बीएलओ द्वारा वोटर लिस्ट बनाई गई थी। जिसमें सरकार के द्वारा आनन-फानन में बीएलओ से वोटर लिस्ट को तैयार कराया गया था। जिस वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में लोगों के नाम नहीं जुड़ पाए थे। जिसके चलते उन्होंने मांग की है कि नगर निकाय चुनाव के लिए वोटर सर्वे कराने और नाम जोड़ने के लिए बीएलओ लोगो को घर-घर पहुंचे और जिन लोगों के वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ पाए हैं उन लोगों के नामों को वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए।

आपको बताते चलें कि अलीगढ़ में कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने नगर निकाय चुनाव के लिए वोटर सर्वे कराने और नाम जोडने के लिए घर घर बीएलओ के सर्वे की मांग की है। उन्होने कहा कि जो वोटर लिस्ट बनाई गई थी, उसमे बहुत ही कम समय सरकार ने देकर आनन फानन मे वोटर सूची तैयार कराई। जिसमे बडी संख्या मे लोगो के नाम नही जुड पाए और न ही वोटर लिस्ट बनाने के लिए बीएलओ का घर घर सर्वे हुआ। जिससे जो नाम हटने थे वो भी सत्यापन के साथ नही हटे। आगा ने कहा कि जिस प्रकार नगर निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट बनाई गई, वो दिखाता है राज्य चुनाव आयोग हर पात्र चुनाव मे हिस्सा ले इस लोकतंत्र के अहम काम को उचित ढंग से नही कर पाया। आगा युनुस ने मांग की है कि नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता बनने का मौका जारी रखा जाए, घर घर बीएलओ का सर्वे कराया जाए, जब तक अधिसूचना जारी न हो।