रूसी हमले के 42 दिन बाद क्या है यूक्रेन का हाल

in #ukren2 years ago

एक बैकपैक (छोटे से बैग) में आसानी से आ जाने वाले इस ड्रोन में ऑपरेटर से मीलों दूर रहते हुए भी लक्ष्य के ऊपर "मंडराने" की क्षमता है.

अपने लक्ष्य पर विस्फ़ोटक के साथ ये ड्रोन जिस तरह से गिरते हैं, उन्हें देखते हुए इन्हें अक्सर "कामाकाज़ी" भी कहा जाता है.

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन के जिन सैनिकों को ट्रेनिंग दी गई हैं उन्होंने प्रोफ़ेशनल मिलिट्री एजुकेशन प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया. इतना ही नहीं, यूक्रेन जाने से पहले इन सैनिकों को संभवतः अन्य हथियारों को चलाने की भी ट्रेनिंग दी जा सकती है.

यूक्रेनी सेना के लिए स्विचब्लेड ड्रोन एकदम नए हैं. व्हाइट हाउस ने 16 मार्च को कहा था कि वो यूक्रेन को 100 स्विचब्लेड ड्रोन भेजेगा.

अमेरिकी हथियारों को यूक्रेन पहुंचने में फिलहाल 4 से 6 दिन का समय लग रहा है.

अमेरिकी अधिकारी ने ये भी बताया कि आक्रमण के बाद से अब तक रूस ने यूक्रेन पर कुल 1450 मिसाइलें दाग़ी8b5d7c58-6310-4286-b57b-ccba436e2c16.jpg