औरैया: आबकारी विभाग ने 600 किग्रा. लहन किया नष्ट

in #up2 years ago

66cd90a5-6da7-424e-918a-17121cc14c391665221834273-_1665226093.jpg
• आबकारी विभाग ने 600 किग्रा. लहन किया नष्ट

• घर के अंदर जमीन में अवैध शराब रखी थी; पुलिस के साथ टीम ने छापा मारा

रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के पछैया बस्ती में शनिवार को कच्ची शराब बनाने वालों पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कसा है। पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस दौरान कच्ची शराब को नष्ट किया गया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने 600 किलो लहन नष्ट किया। ये लहर घर के अंदर जमीन पर छुपाकर रखा गया था। वहीं,शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।शहर की पछैया बस्ती में खुलेआम कच्ची शराब को बनाया जा रहा था। इसकी सूचना आबकारी विभाग को मिली। शनिवार को पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम ने बस्ती में छापेमारी की। पुलिस ने बस्ती के कई घरों पर छापा मारा। इस दौरान एक घर से करीब 600 किलो लहन मिला। ये लहर जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था। शराब की भट्ठी को गन्दी जगह और धरती के नीचे दबा कर रखा गया था। लहन को नष्ट करने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। औरैया कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।