गुजरात: मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से कई लोग नदी में गिरने से हुआ बड़ा हादसा

in #up2 years ago

paula-sixteen_nine_0.jpg
▪️गुजरात: मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से कई लोग नदी में गिरने से हुआ बड़ा हादसा

◾ हादसे की सूचना से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पटेल ने ट्वीट कर जताया दुख,घायलो को 50- 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद

◾आला अधिकारी मौके पर पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन टीम बचाओ कार्य में लगी

◾अमित शाह ने ट्वीट कर जताया दुःख और कहा कि NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुँच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

गुजरात। मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए हैं। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. IMG_20221030_201520.jpgपुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. लोगों को नदी से बाहर निकालने का क्रम जारी है। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए।Morbi-gujarat-bridge.jpgलोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पुल टूटने से नदी में कितने लोग गिरे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। Screenshot_2022_1030_202438.jpgपुलिस और प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि केब ब्रिज काफी पुराना है और महज 5 दिन पहले ही इसे रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था। रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हादसे के बाद केबल ब्रिज की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि ब्रिज टूटने के बाद कई लोग बीच में भी फंस गए हैं, जो टूटे हुए ब्रिज को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश कर रहे हैं।Screenshot_2022_1030_194310.jpg Screenshot_2022_1030_201233.jpgप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के लिए कहा है. पीएम मोदी ने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है। Screenshot_2022_1030_201731.jpgअमित शाह ने मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूँ। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुँच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।