एक हजार एक सौ ग्यारह मीटर की विशाल तिरंगा यात्रा

in #har2 years ago

ग्वालियर शहर में स्कूली बच्चों द्वारा एक हजार 111 मीटर लम्बे विशाल तिंरगे को लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। महाराज बाड़ा से शुरू होकर सराफा, गस्त का ताजिया, राम मंदिर, छप्पर बाला पुल, शिंदे की छावनी, दीनदयाल मॉल के सामने से होते हुए फूलबाग पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।

विशाल तिरंगा यात्राFB_IMG_1659834571546.jpg में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रैली में #HarGharTiranga फहराने की अपील करते हुए बच्चे उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा और गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

महाराज बाड़ा पर तिरंगा यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी और एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा के समापन स्थल फूलबाग में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त नगर निगम श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम श्री सी.बी. प्रसाद और श्री अनिल बनवारिया, एबनेज़र स्कूल के संचालक श्री अमित जैन और रेडियो चस्का के संचालक ने राष्ट्रीय ध्वज रैली का स्वागत और सम्मान किया।