गाजीपुर : डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

in #officers2 years ago

बंदियों को जेल मीनू के हिसाब से भोजन देने का दिया निर्देश
....
गाजीपुर। डीएम एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे जिला कारागर पहुंचे। अधिकारियों ने बारी-बारी से सभी बैरकों की सघन तलाशी ली। इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। डीएम ने जेल अधिकारी से इस बात की जानकारी लिया कि कैदियों को भोजन में क्या दिया जा रहा है।
बंदियों को जेल मीनू के हिसाब से भोजन देने का निर्देश दिया। पुरुष-महिला बंदियों से मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया। अस्पताल में बेड व साफ-सफाई का जायजा लिया। जेलर को हिदायत दी कि बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कराते रहें। अधिकारियों को कारागार में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्‍होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई होनी चाहिए। एसपी ने सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अधिकारी को निर्देश दिया कि इस बात की ध्यान रखा जाए कि सीसीटीवी कैमरा किसी भी हाल में बंद न होने पाए। मिलान रजिस्टर को चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण कर डीएम-एसपी के लौटने के बाद जेल अधिकारियों ने राहक की सांस ली।