बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ व आगजनी में सात गिरफ्तार..

in #ballia2 years ago

अन्य आरोपियों की तलाश जारी..
....
बलिया। मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर तोड़फोड़ एवं ट्रेन में आगजनी करने वाले और सात आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।आरोपी अग्निपथ एवं अग्निवीर योजना के खिलाफ आक्रोशित हो उपद्रव मचाने में शामिल थे। उपद्रवियों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे पंखे, कुर्सी एवं दफ्तरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही वाशिंग पिट पर खड़ी एक ट्रेन की कई बोगियों में आग लगा दी थी। हिंसक प्रदर्शन के बाद ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा। रेलवे पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके तहत रेलवे सुरक्षा बल बलिया तथा सीआईडी वाराणसी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। तोड़फोड़ एवं आगजनी में शामिल अन्य उपद्रवियों की तलाश जारी है।
बता दें कि 17 जून 2022 को अग्निपथ व अग्निवीर योजना के विरोध में इस आक्रोश भड़का की रेलवे स्टेशन के चारों तरफ से लोगों ने उपद्रव शुरू कर दिया। बलिया माडल रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजगी की गई थी। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल बलिया ने धारा 145, 146, 147, 153 तथा 174 रेल अधिनियम सरकार बनाम अज्ञात करीब 400 उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज किया। जिसमें सैकड़ों छात्र भी शामिल हैं। एफ आई आर दर्ज होने के बाद इसकी जांच पड़ताल आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बलिया शुरू की गई।
इस प्रकरण में रविवार को प्रभारी निरीक्षक तथा सीआईबी वाराणसी टीम द्वारा वांछित उपद्रवियों की खोजबीन एवं जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रेलवे पुलिस की माने तो इन्हें बलिया एनसीसी तिराहा से पांच लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। जबकि जबकि रेलवे सुरक्षा बल ने कर्ची पुरुवा गांव से दो पत्रिकाओं को पकड़ने में सफलता पाई।
....
पकड़े गए उपद्रवियों में मुख्य रूप से..

  • पीयूष कुमार यादव पुत्र सूर्य प्रसाद यादव, निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी तिखमपुर, थाना कोतवाली, जिला-बलिया, उम्र 20 वर्ष।

  • आदित्य वर्मा पुत्र गुलाब चंद्र वर्मा निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी तिखमपुर, थाना कोतवाली, जिला बलिया, उम्र 19 वर्ष।

  • शुभम गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी नारायणपुर सिंहपुर, थाना फेफना, जिला बलिया उम्र 19 वर्ष।

  • सोनू कुमार पुत्र राज कुमार रामनिवासी कर्चिपरुआ, थाना फेफना, जिला बलिया, उम्र 19 वर्ष।

  • कृष्णा मिश्रा पुत्र कृत्यानंद मिश्रा निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी, थाना कोतवाली, जिला बलिया, उम्र 18 वर्ष।

  • हरे राम वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा निवासी रघुनाथपुर थाना बांसडीह रोड, जिला बलिया, उम्र 28 वर्ष।

  • प्रथमेश यादव पुत्र शिव विचार यादव निवासी कटोरिया, थाना फेफना, जिला बलिया, उम्र 20 वर्ष।