संगम में डूबे तीन छात्र, रात से तीनों की खोज जारी,

in #kaushambi2 years ago

जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ़ की टीम भी लगी

कौशाम्बी :
संगम में नहा रहे तीन छात्र मंगलवार रात तेज लहरों में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी जल पुलिस और गोताखोर के साथ पहुंच गए।

मंगलवार रात में घटी इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही तीनों की तलाश शुरू हुई लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह छात्रों की तलाश में एनडीआरएफ भी लगा दी गई है। संगम के साथ ही गंगा और यमुना में जल पुलिस के गोताखोर तलाश में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार कानपुर निवासी एमान(18), उतरांव का रहने वाला अमन कुशवाहा (16), हंडिया निवासी प्रणव दुबे (17) अपने मित्र मनीष के साथ सोहबतियाबाग में रहकर पढ़ाई करते थे। चारों लड़के रात में गंगा में नहाने पहुंच थे। पुरोहित की चौकी पर बैठकर मनीष मोबाइल देखने लगा।

बाकी तीनों लड़के नहाने के लिए गंगा में चले गए। जब एक घंटे तक नहीं लौटे तब मनीष ने शोर मचाया और जल पुलिस को सूचना दी।

जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से बुधवार दोपहर भी खोजबीन जारी है।