प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक।*

in #smasytmk2 years ago

अमेठी, जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र नेIMG-20220823-WA0005.jpg कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड की खराब प्रगति को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायकों एवं कोटेदारों को आयुष्मान आईडी दिलाएं एवं उन्हीं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के शीघ्र अति शीघ्र आयुष्मान कार्ड निर्गत कराएं। बैठक में जिला समन्वयक आयुष्मान योजना अनूप तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल 905771 लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक 247698 आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं जिनमें से 11212 लाभार्थियों को विभिन्न हॉस्पिटलों में उपचारित किया गया है जिस पर 8.89 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमलेंदु शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।