स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी मे लगा पोस्टर

in #paltiks2 years ago

Screenshot_20220724-174923_WhatsApp.jpg केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुँची जहाँ राज्यमंत्री और तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।राज्यमंत्री के छोटे भाई अभिषेक शरण सिंह का हाल ही में इलाज के दौरान लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया था। निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री केंद्र सरकार के कई मंत्री उनके घर जाकर शोक संवेदना पहले ही व्यक्त कर चुके थे। सड़क मार्ग से लखनऊ के रास्ते अमेठी पहुँची सांसद स्मृति इरानी दोपहर करीब 12 बजे राज्यमंत्री के घर पहुँची और शोक संवेदना व्यक्त की। यहाँ से निकलने के सांसद रायबरेली जनपद के नसीराबाद बाद पहुँची जहाँ सीएचसी जाकर कोरोना के बूस्टर डोज लगाने की स्थितियों का जायजा लिया। आपको बता स्मृति के अमेठी पहुचने के पहले ही अमेठी में पोस्टर वॉर शुरू हो गया था। देर रात अज्ञात लोगों द्वारा अमेठी कस्बे के बस स्टाप के पास गोवा के बार को लेकर आपत्तिजनक जनक टिप्पणी करते हुए पोस्टर लगाए गए। हालांकि सूचना मिलते ही हरकत में आई अमेठी पुलिस ने समय रहते सभी पोस्टरों को उतार दिया।