दक्षिणी दिल्ली में इंडियन एयरलाइंस के कर्मचारी और उसके छोटे भाई को बीच सड़क पर मारी गोली

in #rakeshsoni12 years ago

इंडियन एयरलाइंस में काम करने वाले युवक और उसके भाई को बीच सड़क पर मारी गोली,, एयरलाइंस में काम करने वाले युवक गुलशन को 2 गोलियां लगी है जबकि उसके छोटे भाई रोहित को एक गोली लगी है,,

Screenshot_2022-05-28-04-15-09-87.jpg

घटना अम्बेडकर नगर इलाके का है, घायल युवकों के भाई का कहना है,, उनके दोनों भाई गुलशन और रोहित रात तकरीबन 11:30 बजे घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकले थे। रास्ते पर किसी का झगड़ा हो रहा था, ऐसे में दोनों भाई बीच बचाव के लिए गए आरोप है, कि झगड़ा करने वाले लोगों में कुछ आपराधिक गतिविधि के भी लोग थे। जिन्होंने इन दोनों भाइयों के ऊपर एक के बाद एक तीन गोलियों से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनते हैं वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी पास में ही दिल्ली पुलिस की जिप्सी भी खड़ी थी। माहौल बिगड़ता देख हमलावरों में से एक घबराकर पुलिस की जिप्सी में जाकर छुप गया। दिल्ली पुलिस के जवान और कुछ लोगों ने तुरंत दोनों ही घायल युवकों को पुलिस की जिप्सी में बिठा दिया। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस उन दोनों घायल युवकों को लेकर एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंची। घटना के बाद, मौका ए वारदात पर क्राईम इन्वेस्टिगेशन टीम पहुंचकर मौके की जांच शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, की गोली चलाने वाले अपराधियों का क्या मकसद था फिलहाल अभी तक पता नहीं लगा है। दोनों ही घायल भाइयों का इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जिसमें से बड़े भाई जिसे दो गोली लगी है उसकी हालत बेहद गंभीर है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में बेहद खौफ का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अम्बेडकर नगर इलाके में अपराधिक गतिविधि से सभी लोग परेशान हैं। जिस तरह से बीच सड़क पर अंधाधुन फायरिंग की गई है, ऐसे लगता है मदनगीर इलाके में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है और गोली चलाने वाले बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है।Screenshot_2022-05-28-04-14-04-35.jpg