राजधानी दिल्ली के एक बहुमंजिला इमारत में हुआ रहस्यमई ब्लास्ट

in #rakeshsoni12 years ago

IMG-20220527-WA0012.jpgराजधानी दिल्ली में एक घर के अंदर हुआ जोरदार धमाका,, 5 मंजिला इमारत में 3 फ्लोर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। धमाका इतना बड़ा था की, मकान की बालकनी माचिस की तिल्ली की तरह दूर-दूर तक जाकर गिरी है ,, धमाके की वजह से आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। शुरुआती जांच में धमाके की वजह पीएनजी गैस पाइपलाइन का लीकेज माना जा रहा है। धमाके की वजह से एक शख्स गंभीर रूप से जलकर घायल हुआ है जिसका इलाज सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा है।

राजधानी दिल्ली के एक इमारत में हुआ रहस्यमई धमाका,,, धमाके के बाद लगी आग में एक शक्स बुरितरह झुलसा,, धमाके की गूंज से पूरे इलाके में फैला खोफ,,, स्थानीय लोग इसे सिलेंडर ब्लास्ट तो कुछ लोग एसी में ब्लास्ट की आशंका जता रहे हैं ,, वही पुलिस और तमाम विभागों के शुरुआती जांच में इसे घरेलू गैस पाइपलाइन के लीकेज की वजह का अंदेशा जताया जा रहा है,,, बिल्डिंग के इस इमारत के अंदर धमाका इतना जोरदार था,, बिल्डिंग की लोहे की बालकनी माचिस के तिल्ली की तरह उड़ती हुई लगभग 25 मीटर दूर दूसरे गली में जाकर गिरी है। वही इस बिल्डिंग में लगा एसी सामने वाले घर के ऊपर जाकर गिरा है। इस धमाके का अंदेशा इन तस्वीरों से आप लगा सकते हैं । यह धमाके वाली बिल्डिंग के सामने वाले घर के छत की तस्वीर है । धमाके की वजह से सामने वाले छत की टंकी फट गई है वही बिल्डिंग का एसी मानो हवा में उड़ता हुआ दूसरे छत पर जा गिरा है,,, जोरदार इस धमाके में आसपास के की घर छतिग्रस्ट हुए हैं,,,

यह घटना दक्षिणी दिल्ली के राजपुर खुर्द इलाके की है । रात तकरीबन 9:00 बजे जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग के तरफ से यहां 5 दमकल की गाड़ियां भेजी गई। उससे पहले ही घर में मौजूद सभी लोगों को निकाल लिया गया,, वही एक शख्स जो धमाके के बाद बुरी तरह आग की चपेट में आ गया,, जिसका नाम अनिल बताया जा रहा है,, उसे स्थानीय लोगों की मदद से हैं सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया दिया गया। स्थानीय लोग इस धमाके की आवाज को सुनकर धमाके के कारण को लेकर अलग-अलग अंदेशा लगा रहे हैं

यह धमाका बेहद रहस्यमई तरीके का लग रहा है,, क्योंकि, सिलेंडर या घरेलू गैस के पाइप लाइन के धमाके क्या इतनी जोरदार हो सकते हैं,, क्योंकि इस धमाके का असर जिस तरह आसपास के घरों पर हुआ है,, कई घरों के खिड़की दरवाजे के शीशे टूट गए हैं,, दूसरे घरों के छत के पानी टंकी के परखच्चे उड़ गई हो,, ऐसे में क्या घरेलू गैस के पाइप लाइन के धमाके इतनी खतरनाक हो सकते हैं,, ऐसे कई सवाल है जो इस धमाके के बाद सामने आ गया है। फिलहाल इस पूरी घटना के बाद दिल्ली पुलिस के साथ-साथ IGL Gas Ltd.,, MCD ,, Fire service और BSES के लोग मिलकर इसकी जांच कर रहे हैं। इलाके के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शुरुआत में यह घटना का कारण गैस लीकेज लग रहा है । क्योंकि स्थानीय लोगों ने बताया है कि,, कुछ दिनों से इस बिल्डिंग से गैस की बदबू आ रही थी ,, जिसके लिए ऑनलाइन कंप्लेंट भी दिया गया था। फिलहाल तमाम विभाग इस धमाके को लेकर अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। वही खबर लिखे जाने तक इस पूरी घटना में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जलने की पुष्टि हुई है जिसका इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।IMG-20220527-WA0014.jpgIMG-20220527-WA0014.jpgIMG-20220527-WA0010.jpgIMG-20220527-WA0013.jpgIMG-20220527-WA0011.jpg