देश में अग्निपथ योजना के तहत उत्तराखंड के कोटद्वार में थल सेना के अग्निवीरों की भर्ती शुरू।

in #agnivir2 years ago (edited)

IMG_20220819_173242.jpg

उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती की शुरूआत हो गयी है। अग्निवीरों की भर्ती रैली कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में 31अगस्त तक चलने वाली है। वहीं उत्तराखंड की पहली भर्ती रैली में अग्निपथ योजना को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया और उत्साह देखा गया।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत 1,08,000 से अधिक लोगों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले शामिल हैं। वहीं एआरओ 'गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेंटर' लैंसडाउन के तहत इन सात जिलों से 63,000 से अधिक पंजीकृत हुए हैं।

आपको बता दें कि भर्ती रैली का आयोजन एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत आने वाले उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए अग्निपथ योजना के तहत थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए किया गया है। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में आयोजित थल सेना भर्ती रैली के पहले दिन 4944 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।