उत्तराखंड में चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी।

in #uttarakhand2 years ago

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही भूस्खलन, जलभराव और नदियों में पानी बढ़ने की भी आशंका जताई गयी है। वहीं बारिश के बाद भूस्खलन के कारण 136 सड़कों पर यातायात बंद हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया। साथ ही पांच, छह और सात जुलाई को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। जबकि सात जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा, कटाव होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।