सभी खिलाड़ियों में क्षमताएं, लेकिन वे अपने खेल के प्रति समर्पण से ही आगे बढ़ सकते हैं: डीएम

in #pauri2 years ago

IMG_20220513_19153960.jpg

पौड़ी 13 मई, 2022। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने आज देवभूमि बेडमिंटन क्लब के तत्वाधान में इनडोर स्टेडियम में 03 दिवसीय देवभूमि बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को बैच अलंकृत कर उनका हालचाल जाना तथा बैडमिंटन में हाथ अजमाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं आयोजक मंडल ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
IMG-20220513-WA0070.jpg

आपको बता दें कि आयोजित प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में खेली जाएगी, जिसमें ओपन वर्ग (डबल्स), 35 से ऊपर आयु वर्ग (डबल्स), अधिकारी वर्ग (डबल्स), अंडर 17 बालक वर्ग (सिंगल) में खेली जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्यसेन से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
IMG-20220513-WA0074.jpg

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को खेल के क्षेत्र में अपना रोल मॉडल बनाना चाहिए, जिनसे वे प्रेरणा ले सकें। कहा कि खिलाड़ियों को अपनी डायरी बनानी चाहिए तथा उसमें उनके द्वारा खेले गये खेलों का रोल मॉडल का फोटो लगा सकें। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों में अलग-अलग क्षमताएं होती है लेकिन अपने खेल के प्रति समर्पण से ही आगे बढ़ सकते हैं। अब छोटे-छोटे शहरों से भी बड़े-बड़े खिलाड़ी उभर कर आ रहे हैं जिनसे हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। साथ ही जिलाधिकारी डॉ जोगदंडे ने नवनिर्मित टेनिस कोर्ट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इससे पौड़ी के युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के अवसर मिलेंगे और वह विभिन्न खेलों में अपने कैरियर बना सकेंगे।
IMG_20220513_191335.jpg

जिलाधिकारी ने लगभग 04 करोड़ 50 लाख रुपये से निर्मित कवर्ड लॉन टेनिस स्टेडियम का निरीक्षण किया जो लगभग 10 से 15 दिनों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। जिसका लोकार्पण भी जल्द कर दिया जाएगा। इसमें खेल के साथ प्रशिक्षण भी प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे पौड़ी के खेल प्रेमियों को फुटबॉल व बैडमिंटन के बाद लॉन टेनिस में भी आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोनिवि (अध्यक्ष बैडमिंटन आयोजन समिति) धन सिंह कुटियाल, अधीक्षण अभियंता (संरक्षक) पीएस बृजवाल, बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष पौड़ी राजेंद्र बंगारी , प्रभारी खेल अधिकारी गिरीश कुमार, सचिव बैडमिंटन एसोसिएशन पौड़ी डॉ जगदीश नेगी, प्रशिक्षक युगल गौड़, गीत भंडारी सहित प्रतिभागी अर्चित, नितिन, प्रेरित सहित अन्य उपस्थित रहे।