किराड़ी में जगह जगह देखने को मिल रहा है जलभराव का नजारा

in #delhi2 years ago

kmc_20220615_181652.jpg

देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में विकास के बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में वास्तविक तस्वीर कुछ और ही नजर आती है. दिल्ली के कई इलाकों के लोग आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत हिंद विहार में भी देखने को मिल रहा है, जहां इलाके के लोग क्षेत्र की बदहाल स्थिति के बीच रहने को मजबूर हैं. यहां की दयनीय स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिन बरसात ही यहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है. उस पर तुर्रा यह कि यहां से गुजर रहे राहगीरों को दुर्घटना का डर भी सताता रहता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में जलनिकासी ना होने के कारण जगह जगह जलभराव की तस्वीर देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से किराड़ी विधानसभा के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. किराड़ी के लोग पलायन करने को मजबूर है और नेता, अधिकारी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लोगों ने कहा कि शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है. लोगों ने कहा कि किराड़ी में जलभराव के बीच कई हादसे भी हो चुके हैं, बावजूद इसके शासन और प्रशासन सब मौन हैं.

kmc_20220615_181751.jpg

बहरहाल इसमें कोई दोहराय नहीं है कि किराड़ी में जगह जगह जलभराव की तस्वीर देखने को मिल रही है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है, तो बरसात के बाद इस इलाके में जलभराव की तस्वीर क्या होगी इसका अंदाजा लगाना शायद मुश्किल नहीं है. ऐसे में देखना लाज़मी होगा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि कब तक इस समस्या की सुध लेते हैं ताकि इस बदहाल स्थिति को सुधारा जा सके.