बुध विहार में हुई लूट का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपी का किया गिरफ्तार

in #crime2 years ago

IMG-20221126-WA0015.jpg

दिल्ली के बुध विहार इलाके में बीते दिनों हथियार के बल पर हुई लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में बुध विहार थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान गोलू और अजीत सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को दिल्ली के बुध विहार थाने में लूटपाट की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिले के डीसीपी के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे वह बेगमपुर से एक पार्टी में शामिल होकर घर वापस आ रहा था. इस दौरान जब वह सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल श्याम कॉलोनी के पास पहुंचा. तो वहां पर तीन बदमाशों ने उसे जबरन पकड़ लिया. पीड़ित के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मारने की धमकी देकर उसका फोन और नकदी लूट ली. वारदात के बाद आरोपी मौके से तुरंत फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए बुध विहार थाना एसएचओ के नेतृत्व में एएसआई राजू पलवे, हेड कांस्टेबल सत्यवान, विकास, सनी, कांस्टेबल विकास और आजाद खत्री की एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने वारदात की जगह के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों और अपने लोकल इनपुट की सहायता ली. साथ ही अपने मुखबिर को भी एक्टिव किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस टीम दोनों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया.
फिल्हाल दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं, और पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.