जीवन दायिनी मुहिम के तहत दिल्ली पुलिस के जवानों ने पेश की अनोखी मिसाल

in #delhi2 years ago (edited)

IMG_20220614_190752.jpg

जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित है कतरा कतरा खादी का. जी हां कुछ इसी उद्देश्य के साथ काम कर रही दिल्ली पुलिस की जीवन दायिनी मुहिम के तहत दिल्ली पुलिस के जवानों ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. कहा जाता है रक्तदान महादान और इस कहावत को सार्थक करते हुए दिल्ली पुलिस के जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए बढ़ चढ़ कर रक्तदान करते हैं. दिल्ली पुलिसकर्मियों के इसी जज्बे को सलाम करते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सभी को सम्मानित किया. दरअसल दिल्ली पुलिस मुख्यालय में रक्तदाताओं को सम्मानित करने के दिल्ली पुलिस जीवन दायिनी पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के अलाव एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में पुलिस ने उन तमाम पुलिसकर्मियों को सम्मानित जिन्होंने बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर नया कीर्तिमान रचा. इस मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने इन पुलिस जवानों की जमकर सराहना की. पुलिस आयुक्त ने उम्मीद जताई कि और भी लोग आगे आकर इस मुहिम से जुड़ेंगे. साथ ही इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने कोरोना काल के दौरान पुलिस के कार्य की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाना चाहूंगा कि जरूरतमंद लोगों के लिए दिल्ली पुलिस देशभर में सेवा देंगे. साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि रणदीप गुलेरिया ने भी पुलिस के जवानों की जमकर सराहना की.
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने इस मुहिम को 2017 में शुरू किया. आपको बता दें कि इस मुहिम के तहत ना केवल दिल्ली पुलिस के जवानों रक्तदान कर सैंकड़ों जिंदगी बचाई, बल्कि कई पुलिसकर्मियों ने अनेकों बार रक्तदान कर नया कीर्तिमान भी बनाया. बहरहाल दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई ये मुहिम वास्तव में सराहनीय है. लिहाजा जरूरी है कि इस तरह की मुहिम के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर काम करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से हम एक साथ कई जिंदगी को बचा सकते हैं.