पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के रानी खेड़ा में दिखा स्थानीय लोगों का आक्रोश

in #delhi2 years ago

Screenshot_2022-06-13-13-49-34-31.jpg

राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर गर्मी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस चिलचिलाती गर्मी में भी पानी की समस्या आम बनी हुई है. दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. आलम यह हो गया है कि अब लोग पानी की समस्या के कारण सड़कों पर उतर कर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रानी खेड़ा में देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपना गुस्सा दिखाया, और क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया, और सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया. स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क पर यातायात व्यवस्था बाधित हुई, जिसके लिए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार भले ही फ्री पानी देने का दावा करती है, लेकिन लोगों को पानी नसीब ही नहीं हो रहा. लोगों ने कहा कि यहां लोगों को पिछले करीब एक महीने से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी लोगों की मूलभूत जरूरत है, अगर दिल्ली सरकार वो भी नहीं दे सकती तो दिल्लीवासियों का क्या होगा.
बहरहाल आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में हर बार गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत देखने को मिल ही जाती है. भले ही दिल्ली सरकार लोगों तक मुफ्त पानी पहुंचाने का दावा करती है, लेकिन बावजूद इसके दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है. शायद इसी का परिणाम रहा कि अब लोगों के सब्र का बांध टूट गया, और स्थानीय निवासियों ने मजबूरन सड़क पर उतर कर पानी की समस्या को लेकर अपना विरोध प्रकट किया. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि दिल्ली सरकार इस समस्या के समाधान के लिए आगे क्या कदम उठाती है, ताकि हर दिल्लीवासियों तक स्वच्छ जल पहुंचाया जा सके, क्योंकि जल ही जीवन है.