दिल्ली में मानसून से पहले एमसीडी एक्टिव मोड़ में

in #delhi2 years ago

Screenshot_2022-06-11-17-26-56-00.jpg

राजधानी दिल्ली में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है. ऐसे में तमाम सिविक एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है. जबकि दूसरी ओर दिल्ली में साफ सफाई की जिम्मेदारी संभाल रही एमसीडी भी एक्टिव मोड़ पर आ गई है, जिसका नजारा दिल्ली के अलग अलग इलाकों में देखने को भी मिल रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के किराड़ी इलाके में देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में निगम का दस्ता पहुंचा और सफाई कर्मचारी नलियों की सफाई करते दिखे. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं, कि किस तरह से एमसीडी के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते हुए नलियों की सफाई कर रहे है. आपको बता दें कि दिल्ली के किराड़ी में कई नाले ऐसे भी है जिसकी सफाई का जिम्मा दिल्ली सरकार के पास हैं. लेकिन निगम के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई में एमसीडी के कर्मचारी पुरजोर कोशिश में जुट गए हैं. इस दौरान निगम के अधिकारी ने बताया कि एमसीडी के सभी कर्मचारी क्षेत्र में निगम के अंतर्गत आने वाले सभी नलियों की सफाई में जुटे हुए हैं, ताकि भविष्य में स्थानीय लोगों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े. निगमकर्मी ने यह भी कहा कि अगर एमसीडी के साथ दिल्ली सरकार के नालों की भी समय पर सफाई हो जाएगी, तो निश्चित ही इस बार लोगों को जलभराव की समस्या से सामना नहीं करना पड़ेगा.
आपको बता दें कि दिल्ली के किराड़ी इलाके में हर बार बरसात के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. जबकि हर बार सिविक एजेंसी द्वारा मानसून से पहले बड़े बड़े दावे भी किए जाते है. हालांकि इलाके के लोगों ने कई बार इस मुद्दे पर आवाज भी उठाई लेकिन बावजूद इसके बरसात के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार एमसीडी के ये दावे कितने सही साबित होते हैं, खैर ये तो आने वाला समय ही बताएगा.