सुल्तानपुरी में सामाजिक संस्था द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम

in #delhi2 years ago

kmc_20220613_193552.jpg

सोमवार को दिल्ली के सुल्तानपुरी में नव सृष्टि संस्था के द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के मकसद से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक किया गया, और इसी मुद्दे पर बच्चों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता भी की गई. कार्यक्रम के माध्यम से संस्था की पदाधिकारियों ने लोगों को बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक करने का काम किया गया. संस्था की पदाधिकारियों ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बच्चे स्कूल जाएंगे तो एक सुरक्षित समान का निर्माण होगा, जिससे देश के आर्थिक विकास के भी इजाफा होगा. बच्चे शिक्षित होंगे तो बाल मजदूरी अपने आप समाप्त हो जाएगा. संस्था की कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार बाल श्रम में भारत पहले नंबर पर है, जहां 5 से 14 वर्ष की आयु के लगभग 10.1 मिलियन बच्चे बाल श्रम में सम्मिलित हैं. उन्होंने कहा कि इन बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें उनसे किसी भी तरह की बाल मजदूरी ना करवाएं. कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने शपथ ली कि अपने बच्चो बच्चो से बाल मजदूरी नही कराएंगी और आप पास के लोगों को भी बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक करेंगे.

kmc_20220613_193525.jpg

गौरतलब है कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का मुख्य उद्देध्य है लोगों में बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाना. इस मौके पर अलग अलग इलाकों में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के सुल्तानपुरी में भी एक सामाजिक संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. ऐसे में जरूरी है कि इस तरह कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाए तब जाकर ही हमारे देश से बाल मजदूरी का अंत हो सकेगा.