दिल्ली के ब्रह्म शक्ति अस्पताल में शनिवार सुबह लगी आग

in #delhi2 years ago

Screenshot_2022-06-11-13-54-54-29.jpg

रोहिणी इलाके के बुध विहार स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल में शनिवार सुबह पांच बजे आग लग गई. जिससे अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गया. मौके पर दमकल की नौ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया व आनन फानन में आईसीयू में भर्ती मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई जोकि पहले से ही वेंटिलेटर पर था. आग तीसरी मंजिल पर लगी. इसी मंजिल पर आईसीयू वार्ड है. जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त कई मरीजों के ऑपरेशन भी हो रहे थे, तत्काल ऑपरेशन रोक कर उन्हें अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसा इसलिए भी ज्यादा बड़ा हो गया क्योंकि अस्पताल के अंदर रखे हुए सभी फायर उपकरण काम नहीं कर रहे थे इसकी वजह से समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका. साथ ही साथ बाहर निकलने के सभी दरवाजों पर ताला लगाया हुआ था जिसकी वजह से मरीजों को बाहर निकलने में भी दिक्कतें हुई. आपको बता दें कि मुंडका इलाके में भी कुछ इसी तरीके के हालात देखे थे लेकिन उस हादसे से भी ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल के प्रशासन द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया.
फिलहाल इस हादसे एक मरीज की मौत हो गई है. मामले में अब अलग-अलग एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन सवाल तो यही खड़ा होता है कि आखिरकार एक अस्पताल में इतनी बड़ी लापरवाही और मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा था.

Sort:  

मैने आपकी पोस्ट को लाइक कर दिया है