महात्मा गांधी जयंती को लेकर एसडीएम ने पौधारोपण कर दिया लोगों को संदेश

in #bansilast year

महात्मा गांधी जयंती को लेकर एसडीएम ने पौधारोपण कर दिया लोगों को संदेश
IMG-20230930-WA0489.jpg

IMG-20230930-WA0490.jpg

बांसी।महात्मा गाँधी जयंती 2अक्टूबर को है इसी के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार की अगुवाई शनिवार को एन एच 233 सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर पर लगभग 400 कनैल के पौधों का रोपण किया।यह पौधरोपण बांसी नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ।इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि आज के औद्योगीकरण के दौर में पर्यावरण के बारे में सोचना बेहद ज़रूरी है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई व रहन सहन में आए बदलाब की वजह से पर्यावरण को पिछले कुछ दशकों में काफी नुकसान हुआ है। इसकी वजह से अब दुनियाभर के इकोसिस्‍टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं।इन गंभीर समस्‍याओं से उबरने का एक मात्र उपाय दुनियाभर के पर्यावरण को हरा भरा बनाना है। ये तभी संभव है जब लोग पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरूक हों इस दौरान बजरंगी लाल वर्मा, मनोज कुमार यादव, श्याम बाबू ,दीपक चौधरी, रमाकांत, लिपिक अमरेंद्र कुमार ,सफाई नायक राजकुमार पांडे, रामचरण यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।