पौधरोपण करें ताकि पर्याप्त मात्रा में प्राणवायु, ऑक्सीजन लोगों को मिल सके-के.पी. त्रिपाठी

in #bastilast year

पौधरोपण करें ताकि पर्याप्त मात्रा में प्राणवायु, ऑक्सीजन लोगों को मिल सके-के.पी. त्रिपाठी
IMG-20230605-WA0587.jpg

बासी। बढ़ते हुए प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए आज पूरा विश्व इस बात के लिए चिंतित दिखाई पड़ रहा है कि यदि यही परिस्थितियां बनी रही तो इस धरती पर मानव का जीवन संकटग्रस्त हो जाएगा इसलिए पूरे विश्व के लोगों ने मिलकर आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस घोषित किया है और इस दिन पर पूरे विश्व में पर्यावरण जागरूकता और पौधरोपण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं ताकि लोगों में इस बात के लिए जागरूकता पैदा हो कि पर्यावरण प्रदूषण को समाप्त किया जा सकता है जब जनभागीदारी इस दिशा में काम करें तो राष्ट्रीय स्तर से प्रदेश स्तर से ग्रामीण क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं कि लोग अधिक से अधिक खाली जगहों पर पौधरोपण करें ताकि पर्याप्त मात्रा में प्राणवायु, ऑक्सीजन लोगों को मिल सके और कार्बन डाइऑक्साइड जो प्रदूषित गैस है उसकी मात्रा कम हो सके । आज तपती हुई धूप असमय बर्षा, शीतलहरी,भूकंप, सुनामी लहरें, जंगलों में आगों की लपटें सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं व प्रदूषण का ही दुष्प्रभाव है इसी को ध्यान में रखकर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी के प्रमुख समाजसेवी एवं पर्यावरणविद प्रोफेसर केपी त्रिपाठी प्रमुख व्यवसाई राजेश गुप्ता उर्फ गुड्डू , हजारीलाल अग्रहरी, रामचरण यादव सभासद अकरम अली उर्फ पप्पू काफी आदमी रोडवेज के प्रमुख चौराहे पर पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।