चित्तौड़गढ़ की कंजर गैंग का आतंक

in #crime2 years ago

-पाली पुलिस ने पकड़ी अंतर्राज्यीय कंजर गैंग,
-जातरू तो कभी यात्री बन निकलते, कबूलीं 100 से ज्यादा वारदातें

15.jpgचित्तौड़गढ़ / पाली। एकसौ से ज्यादा चोरी-नकबजनी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतर्राज्यीय कंजर गैंग के लीडर सहित 8 आरोपियों को पाली सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं । जिन्होंने पाली, राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित गुजरात, एमपी , यूपी में वारदातें करना स्वीकारी। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मिनी बस भी जब्त की। ये कंजर गैंग चित्तौड़गढ़ ज़िले के बेंगू क्षेत्र की हैं
पाली एएसपी बुगलाल मीणा ने बताया कि जिले में बढ़ रही चोरी, लूट, वाहन चोरी, लूट जैसी घटनाओं को देखते हुए एसपी डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देश पर टीमें गठित कीं। मामले में मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू के लीडर सहित आठ आरोपियों को पकड़ा। जिन्होंने पाली जिले में करीब 35 चोरी-नकबजनी की वारदातें करना स्वीकारीं। इसके साथ ही आरोपियों ने अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में कूल 100 से ज्यादा वारदातें करना स्वीकार कीं।
आरोपी दिन के समय रैकी करते और रात के समय घरों में घुसकर अंदर सो रहे लोगों को बंद कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस से बचने के लिए आरोपी कभी जातरू तो कभी यात्री बनकर निकलते थे। इस गैंग को पकड़ने में साइबर सैल विशेष भूमिका रही।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ जिले के विजयनगर निवासी विक्रम सिंह पुत्र शिव सिंह हाड़ा राजपूत, राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र रूपलाल कंजर,निवासी मंडावरी (बैगू) , जसंवत पुत्र लक्ष्मीनारायण कंजर, निवासी मेघनिवास (बैगू) , समीर उर्फ सनिया पुत्र प्रहलाद कंजर, निवासी मेघनिवास (बेंगू) , लक्ष्मण पुत्र कालूराम कंजर, निवासी पाडावास (बेंगू) , कैलाश पुत्र सुरेश कंजर, निवासी मंडावरी (बेगू) , कमल उर्फ राजकमल उर्फ कमलिया पुत्र जरमनिया कंजर और निवासी मंडावरी (बेगू) और उमेश उर्फ उनेश उर्फ मनीष पुत्र मदनलाल कंजर को गिरफ्तार किया।