चित्तौडग़ढ़ जिले को मिले 365 शिक्षक

in #news2 years ago

-काउंसलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को आवंटित किये विद्यालय
चित्तौडग़ढ़। जिले में रीट लेवल प्रथम के उत्तीर्ण पात्र 365 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज पंचायत समिति के सभागार में सम्पन्न हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए राजेन्द्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने बताया कि रीट लेवल प्रथम के 173 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रविवार22 मई को की गई। जिसमें 149 महिला, विधवा, परित्यकता और विकलांग अभ्यर्थी मौजूद रहे। जिसमें अभ्यर्थियों के फिजिकल दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। इसी प्रकार आज 196 टीएसपी और 22 सामान्य अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। इस काउंसलिंग के बाद उन्हें चित्तौडग़ढ़ जिले के प्राथमिक औउ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियां दी जायेगी। जानकारी के अनुसार सरकार के शाला दर्पण पोर्टल के तहत सभी अभ्यर्थियों का ऑन लाईन वेरिफिकेशन किया जा चुका है और वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को जिले के रिक्त पदों वाले विद्यालयों की जानकारी लेकर उनकी प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों का आवंटन किया गया। जानकारी है कि इन समस्त अभ्यर्थियों में चित्तौडग़ढ़ जिले के103 अभ्यर्थी शामिल है। अब इसके बाद चित्तौडग़ढ़ जिले को 365 शिक्षक और मिलेेंगे। काउंसलिंग के दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्पणा गुप्ता, अतिरिक्त कलक्टर ज्ञानमल खटीक सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।