221 परिवारों को मिला मालिकाना हक़

in #news2 years ago
  • पट्टा वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • नगर परिषद ने अब तक 1410 पट्टे किए वितरित

30.jpgचित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 के द्वितीय चरण के तहत नगर परिषद चितौडगढ द्वारा नगर परिषद प्रांगण मे पट्टा वितरण कार्यक्रम राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया।
आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि, राज्य सरकार चलाये जा रहे प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 के द्वितीय चरण के तहत नगर परिषद द्वारा नगर परिषद प्रांगण मे पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 221 पट्टे एवं 39 भूखण्ड हस्तान्तरण प्रमाण पत्र लाभार्थियो को सुपुर्द किये गये।
इस मौक़े पर सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि, सरकार ने नगरीय निकाय एवं यूआईटी के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु 69 ए की जादुई धारा बनाई तथा हमारे द्वारा अब 1410 पट्टे वितरित किये जा चुके है, उनमे 90 प्रतिशत पट्टे 69ए के तहत जारी किये गये है, सरकार ने इस धारा की कटआॅफ डेट 2018 कर दिये जाने से हमारे द्वारा इन सभी नियमो को समाहित करते हुए यह पट्टे वितरित किये जा रहे है।
कार्यक्रम मे राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत, सभापति संदीप शर्मा, काग्रेंस नगर अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदडा, उपसभापति कैलाश पंवार, आयुक्त रविन्द्रसिंह एवं पार्षदगणो ने आवेदको को पट्टे वितरित किये।