अनुशासन और एकता केडेट्स के सर्वोत्तम गुण".. कर्नल प्रशान्त..

in #firozabad2 years ago

IMG-20220609-WA0011.jpgकृषक इंटर कॉलेज पचोखरा फिरोजाबाद के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर03 के अंतर्गत छठवे दिन एनसीसी कैडेटों को अल्फा एवं ब्रावो कंपनी द्वारा फायरिंग रेंज पर 0.22 राइफल द्वारा फायरिंग की गई ।इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत पचौरी जी रेंज पर उपस्थित रहे ।उन्होंने बहुत ही बारीकी से फायरिंग का निरीक्षण किया। कैडेटों को फायरिंग के तीन प्रमुख सिद्धांत मजबूत पकड़, सही लक्ष्य, सही ट्रिगर के संबंध में बताया। सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह रावत ने शस्त्र प्रशिक्षण की जानकारी दी। अग्निशमन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा एनसीसी कैडेटों को आग के कारण एवं आग पर काबू पाने के बारे में बताया। लीडिंग फायरमैन सत्यदेव गौतम एवं राहुल गौतम ने गैस सिलेंडर की आग को बुझाने के बारे में बताया। कैडेटों द्वारा गैस सिलेंडर की आग बुझाई गई । उन्होंने कहा कि आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि संयम से कार्य करना चाहिए ।,सूबेदार कुलबीर सिंह, कैप्टन मुन्नेशकुमार, कैप्टन अनिल कुमार, एनसीसी अधिकारी अमित कुमार उपाध्याय,लेफ्टिनेंट विमलेश, प्रधान सहायक सूरजभान,सूबेदार जनक चन्द्र,सूवेदर धनंजय सिंह,bhm जगवीर सिंह,सूवेदार सुरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।