कोलंबो में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग, आपातकाल के बीच हालात बेकाबू

in #srilanka2 years ago

श्रीलंका इन दिनों एतिहासिक आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां के राष्ट्रपति भवन पर जनता ने कब्जा जमा लिया है। इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे आज सुबह कोलंबो से मालदीव भाग निकले हैं। वायुसेना के विशेष विमान से वह अपनी पत्नी व दो अंगरक्षकों के साथ मुल्क से फरार हो गए हैं। आज गोतबाया को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा भी देना था। राष्ट्रपति के देश छोड़ने की खबरों से प्रदर्शनकारी फिर से भड़क गए हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद व प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए हैं। सेना व प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं। इस बीच श्रीलंका में आपातकाल लागू कर दिया गया हैScreenshot_20220713-140348_Chrome.jpg
गोतबाया राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद रानिल विक्रमसिंघे को श्रीलंका का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है। अब विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े किए गए हैं। श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा, प्रधानमंत्री तभी कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते हैं जब राष्ट्रपति उन्हें नियुक्त करते हैं और उनका कार्यालय खाली हो जाता है। इसके अलावा संसद के परामर्श पर मुख्य न्यायाधीश पीएम को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त करते हैं। इनके बिना, पीएम राष्ट्रपति की शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकते और कर्फ्यू की घोषणा नहीं कर सकते।
कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के बाहर इकट्ठा हजारों प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आवास के बाहर गोली चलने की आवाजें सुनी गई हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की है।
आसमान से की जा रही प्रदर्शनकारियों की निगरानी
श्रीलंका में सड़कों पर हालात बेकाबू हो चुके हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास के बाहर जमा हैं। ऐसे में उन पर हेलीकॉप्टर के जरिए नजर रखी जा रही है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर पीएम आवास व संसद के आसपास चक्कर लगा रहे हैं।