ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को कस्बे में जगह-जगह हुआ भण्डारे का आयोजन

in #hardoi2 years ago

IMG-20220607-WA0166.jpgकछौना(हरदोई)। जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों ने बढ़-चढ़कर जगह-जगह पूड़ी, सब्जी, चावल, छोला, शर्बत वितरण कर त्यौहार की तरह सेलिब्रेट किया। बुजुर्गों, पुरूष, महिलाओं व बच्चों व युवाओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरा क्षेत्र हनुमान की भक्ति में ओतप्रोत हो गया। हनुमान संकट मोचक हैं। हनुमान जी के नाम से ही दुख दूर हो जाते हैं। हनुमान जी निडर हैं।

IMG-20220607-WA0160.jpgतारा मार्केट में व्यापारीगणों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। मोबाइल व्यापारी शांतनु गुप्ता, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन मिश्रा, डॉ० अमरेंद्र सिंह, सोनू शर्मा, टण्डन शर्मा, शंकर शर्मा, सिम्मू, मनोज सिंह, चेतन गुप्ता ने विशाल भंडारे में चावल, छोला का प्रसाद वितरण किया। भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। कछौना चौराहे पर शाखा प्रबंधक अनुपम गुप्ता, अनुज गुप्ता, विवेक गुप्ता, सुनील सोनी, रविशंकर ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। हथौड़ा मार्ग पर आशीष गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के पास बाबाकुशी नाथ मंदिर की कमेटी ओ०पी० राठौर, नगर प्रमुख प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, रमन सिंह, स्वास्थ्य विभाग से नर्स वारणी मिश्रा, गोपाल मिश्रा, कुंवर पाल विश्वकर्मा, सूरज आदि द्वारा भण्डारे में शर्बत का आयोजन किया गया। कछौना चौराहे पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर पुजारी व भक्त गणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। पुराना बस स्टॉप कछौना चौराहे पर एचसीएल फाउंडेशन की टीम द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गाजू मार्ग पर जैनू टेन्ट हाउस व उसके सहयोगी टीम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निर्भय राजवंशी, रवि गुप्ता, मनोज गुप्ता द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुमित्रा तिराहे पर युवा कार्यकर्ता वीरू गुप्ता, व्यापारी अमित सोनी, राहुल सोनी, सचिन गुप्ता, रवि सोनी, राजेंद्र गुप्ता हलवाई, रितेश गुप्ता, हथौड़ा मार्ग पर आशीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, नारदानंद आश्रम रेलवेगंज पर पत्रकार नंदकिशोर विश्वकर्मा व उनके साथियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में बरवा सरसण्ड की ग्राम प्रधान गीता सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता स्नेह कुमार सिंह द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम मतुआ के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम जी जायसवाल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बे के प्रसिद्ध मंदिर हनुमान जी लगड़े दास बाबा मंदिर में डॉ० के०के० मिश्रा द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा राहगीरों को ठंडा पानी व शर्बत से राहत मिली। धार्मिक आयोजन से आपसी भाईचारा का इजाफा होता है। लोग ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, जाति-पाति भूलकर धार्मिक भावना से ओतप्रोत दिखाई दिए। इन आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है। भूखें को भोजन कराने से सबसे ज्यादा आनंद मिलता है।