समाज सेवा शिविर से आपसी प्रेम सद्भाव एवं सहयोग की भावना का होता है विकास-सीबीईओ

in #sheoganj2 years ago

IMG-20220528-WA0028.jpgशिवगंज- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम समाज सेवा शिविर के तहत सीबीईओ अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा शिविर से जीवन को सकारात्मक सोच के साथ जीने, आत्मविश्वास, व्यक्तित्व निर्माण, एवं विविध सामाजिक गुणों के विकास के साथ-साथ आपसी प्रेम सद्भाव एवं सहयोग की भावना का विकास होता है । नेटकोर स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन से जितेंद्र ओझा ने विद्यार्थियों को ब्यूटी पार्लर डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल रिपेयर सिलाई मशीन आदि निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया । संस्था प्रधान हनवंत सिंह महेचा ने विद्यार्थियों को आत्म सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के साथ जीवन जीने हेतु सह शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया एवं समाज सेवा शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रभारी कुसुम सुथार सहित विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया । शिविर प्रभारी सुथार ने शिविर में संचालित करवाई जा रही विविध गतिविधियों, योग ज्ञान स्वास्थ्य जानकारी साफ-सफाई वृक्षारोपण रचनात्मक कार्य एवं अन्य दैनिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही विद्यार्थियों को भगवानाराम ने भी उद्बोधन दिया ।