मवई में निकाली गई कावड़ यात्रा मवई से भोरमदेव

in #mandla2 years ago (edited)

IMG_20220801_161103.jpg

सावन माह के पवित्र अवसर पर जहाँ सम्पूर्ण भारत देश में कावड़ यात्रा की जा रही है उसी प्रकार मवई मुख्यालय में पहली बार कावड़ यात्रा का आयोजन वनवासी विकाश परिषद के तत्वाधान में जनजागरण के उद्देश्य से किया गया यह यात्रा मवई से प्रारम्भ होकर ग्राम मड़फा में स्थित बूड़ी माई के पवित्र मंदिर से होकर छत्तीसगढ़ जिला कबीरधाम में पवित्र स्थान भोरमदेव मंदिर तक जाना है जो की लगभग 90 कि.मी. की दूरी पर स्थित है इस पावन यात्रा में मवई व आस पास के गांवो के लगभग 150 श्रदालुओं का जत्था शामिल है हुआ है कार्यक्रम मे शामिल हुये सह प्रान्त संगठन मंत्री शुभाष बड़ोले जी व जिला संगठन मंत्री राजू कूड़ापे स्थानीय समाजसेवी अजय श्रीवास जी, भारत चक्रवर्ती, मोहन साहू, मिस्टर लाल चक्रवर्ती, प्रकाश साहू, नरेन्द्र टांडिया व स्थानीय सदस्य उपस्थित रहेIMG-20220801-WA0037.jpg