बिना अनुमति जमा एक मिलियन टन कोयला जब्त

in #sonbhadra2 years ago

n407536862165876758707991db6e8c8fd6781cbddb763e7eebb0d4cc91d9c4fb459e58eb8979a432d1e9d3.jpgशक्तिनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एडीएम सहदेव मिश्रा की अगुवाई में पहुंची टीम ने बिना अनुमति भंडारण किए गए एक मिलियन टन कोयले को सीज कर दिया।
मामला अनुमति बिना भंडारण करने व प्रदूषण से जुड़ा बताया गया। एनसीएनएल कृष्णशिला रेलवे साइडिंग कोलयार्ड में कोयला में चारकोल मिलाए जाने व कोल भंडारण की जांच करने शुक्रवार शाम एडीएम के साथ यूपीपीसीबी, खनिज विभाग, वन विभाग और पुलिस की टीम अचानक धमकी तो कोयला कारोबारियों में खलबली मच गई।
अधिकारियों ने, टीम डीओ व लिंकेज का कोयला उठान करने फर्मों के मौजूद नुमाइंदों से पूछताछ की गई। कागजातों की जांच पड़ताल में अफसरों को कई खामियां मिली। रेवेन्यू विभाग द्वारा कोल यार्ड एनसीएल की भूमि पर स्थापित बताया गया। यूपीपीसीबी ने भंडारण करने वालों पर प्रदूषण फैलाने आरोप निर्धारित करते हुए कड़ी फटकार लगाई। कोयला भंडार में कई माह से धधक रही आग को जल्द बुझाने का निर्देश दिए गए।