अरविंद केजरीवाल वादा से दोगुना काम करके दिखाते है,अन्य पार्टी के वादे है जुमला-सिसोदिया

in #aap2 years ago

IMG-20220620-WA0006.jpg20 जून, नई दिल्ली

राजेन्द्र नगर के आगामी विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है| इसका उदाहरण सोमवार को देखने को मिला जब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजेन्द्र नगर में जनसभा कर वहां जनता के साथ संवाद किया| और राजेन्द्र नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार राजेन्द्र नगर की जनता अपने वोट का इस्तेमाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिल्ली के विकास की गति को बढ़ाने के लिए करे| उन्होंने कहा कि 23 जून को राजेन्द्र नगर कि जनता दुर्गेश पाठक के रूप में एक ईमानदार, सच्चे व जनता के लिए समर्पित नेता को चुने|

सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर शानदार तरीके से काम हुआ है| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में जीरो बिल, शानदार स्कूल-अस्पताल बनाने की और देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की जो लड़ाई लड़ी जा रही है, जनता के पास राजेन्द्र नगर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जीताकर उस जनहित की लड़ाई को और गति देने मौका है|

सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की जनता की बेहतरी के लिए और उन्हें शानदार सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए दिन रात मेहनत करते है और उनके सभी सिपाही भी उसी राह पर चलकर जनता के लिए काम करते है| उन्होंने कहा कि आज जनता के वोट के दम पर और जनता ने आम आदमी पार्टी के लिए जो विश्वास दिखाया है उसकी बदौलत देश-दुनिया में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का नाम हो रहा है| लोगों का अस्पतालों में मुफ्त इलाज हो रहा है और हमारे मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल देखने के लिए लोग पूरी दुनिया से आ रहे है|

उन्होंने कहा कि एक तरफ अन्य पार्टी के नेता चुनावों में वादा करते है जो बाद में जुमला साबित हो जाता है उसकी जगह अरविंद केजरीवाल जी जितना वादा करते है तो उससे दोगुना काम करते है| उन्होंने 2015 के चुनावों में बिजली का बिल आधा करने का वादा किया था लेकिन अरविंद केजरीवाल जी ने अपने वादे से दोगुना काम करते हुए बिजली मुफ्त कर दी| आज दिल्ली के 75% से 80% घरों में बिजली का बिल जीरो आ रहा है और 24 घंटों बिजली आ रही है| अब घरों में लोगों को इन्वर्टर लगाने की जरुरत नहीं होती है|

सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली में 8 विधानसभाओं में जहा भाजपा के विधायक है| उन सभी विधानसभाओं में भाजपा की गन्दी राजनीति के कारण जनहित के कोई काम नहीं हो पाते है| क्योंकि उनकी राजनीति काम करने की नहीं काम रोकने की राजनीति है| इसलिए जब भी हम वहां सड़क बनाने जाते है, पानी की पाइपलाइन बिछवाने जाते है, सीसीटीवी कैमरा लगाने जाते है तो भाजपा के विधायक किसी न किसी तरह से वहां काम में अडंगा लगाने आ जाते है क्योंकि उन्हें अपनी पार्टी से ऐसा करने के आदेश मिलते है| उन्होंने कहा कि आज भाजपा वाले अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति से खौफ खाने लगे है| क्योंकि वहां काम होगा तो लोग अरविंद केजरीवाल के मुरीद हो जाएंगे|

सिसोदिया ने कहा कि राजेन्द्र नगर की जनता ने पहले भी आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है | इस बार लड़ाई काम करने वाले व काम रोकने वाले के बीच है इसलिए एक बार दोबारा राजेन्द्र नगर के लोग काम करने वाले नेता को चुने| अपने वोट के माध्यम से आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद दे और अरविंद केजरीवाल के सिपाही दुर्गेश पाठक के रूप में ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो राजेन्द्र नगर के विकास कार्यों में गति देने का काम करें न कि यहां हो रहे विकास कार्यों में अडंगा दे| उन्होंने कहा कि अब राजेन्द्र नगर की जनता के पास मौका है कि वो 23 जून को आम आदमी पार्टी को वोट देकर अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिल्ली में किए जा रहे तरक्की के कामों को आगे बढ़ाने में योगदान दें|