सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा,ग्रामीण भयभीत

in #aapdalast year

अंबेडकर नगर,
IMG-20230808-WA0025.jpg
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे स्थित मांझा कम्हरिया व आराजी देवारा के लगभग आधा दर्जन मजरे के लोग चिंतित हो गये हैं। नदी का जलस्तर अधिक बढ़ने पर नदी का पानी घरों तक पहुंच जाता है जिसको लेकर ग्रामीण अभी से भयभीत हो गए हैं।
आलापुर तहसील क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे स्थित मांझा कम्हरिया व आराजी देवारा के लगभग आधा दर्जन से अधिक मजरे नदी का जलस्तर अधिक बढ़ने पर पानी घरों तक पहुंच जाता है। नदी का जलस्तर बढ़ता देखकर ग्रामीण अभी से भयभीत हो गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने पर माझा कम्हरिया के मजरे पटपरवा सत्यनारायण का पूरा बद्री का पूरा रग्घू का पूरा निषाद बस्ती व आराजी देवारा के करिया लोनिया का पूरा प्रसाद कर्मी का पूरा हंसू का पूरा के ग्रामीणों को समस्याएं झेलनी पड़ती है। मांझा कम्हरिया के मजरे पटपरवा के विजई व राम आसरे ने कहा कि नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है यदि नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता गया तो नदी का पानी गांव तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। आराजी देवारा के धर्मेंद्र ने बताया कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी का जलस्तर अधिक बढ़ने पर यहां के लगभग आधा दर्जन मजरे के लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है।
एसडीएम सौरभ शुक्ला ने बताया कि बाढ़ चौकियों पर कर्मचारियों को लगा दिया गया है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।