उतरप्रदेश: इंडियन बैंक के भीतर लॉकर उपभोक्ताओं ने शुरू किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा

in #upnews2 years ago

ind-bank-2-.jpg
चंदौली जिले के इंडियन बैंक में पीड़ित लॉकरधारियों ने बैंक के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा फरियाद न सुने जाने के बाद रविवार को बैंक परिसर में राम दरबार वाली तस्वीर लगा कर उनके सामने अपनी प्रार्थना की. इस दौरान बैंक के अंदर पीड़ित लॉकरधारियों ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का विधिवत पाठ भी किया
इंडियन बैंक में पीड़ित लॉकरधारी महिला और पुरुषों का धरना प्रदर्शन जारी है. स्थायी लोक अदालत में चल रहे मामले में सहयोग न करने और कोर्ट की पेशी पर बैंक के अधिकारियों के ना जाने से नाराज लॉकरधारी बैंक में बैठे हुए हैं और बैंक प्रबंधन से इस मामले के निस्तारण के लिए बार-बार अपील कर रहे हैं. वहीं बैंक के अधिकारी अदालती प्रक्रिया में सहयोग करने की बात तो कहते हैं, लेकिन किसी भी तारीख पर वह कोर्ट में नहीं जाते हैं. इसी बात से नाराज लॉकरधारी बैंक में आर पार की लड़ाई के का दावा कर रहे हैं और बैंक के अंदर धरना दे रहे हैं.