वाराणसी में योग प्रशिक्षण का आयोजन, 1225 विद्यालयों के 69937 छात्र शामिल

in #varanasi2 years ago

वाराणसी। 21 जून को मनाए जाने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप देने के इरादे से जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। योग दिवस से पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य स्थानों पर आयोजित किये जा रहे हैं।
जनपद के 1225 विद्यालयों में शुक्रवार को आयोजित योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में 69937 छात्र-छात्राएं, अध्यापक एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।बताया गया कि योग से जीवन में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा हम एक अनुशासित जीवन शैली अपना पाने में सक्षम होते हैं। योग के माध्यम से हमारा छठी इंद्री और तीसरा नेत्र काम करने लग जाता है। योग का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। हमें नियमित रूप से कम से कम एक घंटा रोजाना योग अथवा शारीरिक अभ्यास करना चाहिए। इससे हमारी आंतरिक शक्ति मजबूत होती है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। जिससे हम ज्यादा क्रियाशील हो पाते हैं। आज विकासखंड अराजीलाइन क्षेत्र के 60 विद्यालयों में 5962, बड़ागांव क्षेत्र के 213 विद्यालयों में 9856, चिरईगांव क्षेत्र के 65 विद्यालयों में 7460, चोलापुर क्षेत्र के 217 विद्यालयों में 9174, हरहुआ क्षेत्र के 87 विद्यालयों में 6125, काशीविद्यापीठ क्षेत्र के 315 विद्यालयों में 11721, पिण्डरा क्षेत्र के 139 विद्यालयों में 6234, सेवापुरी क्षेत्र के 74 विद्यालयों में 7714 तथा नगर क्षेत्र के 55 विद्यालयों में 5691 सहित कुल 1225 विद्यालयों में कुल 69937 छात्र-छात्राओं अध्यापक एवं शिक्षकों ने उपस्थित होकर विधिवत योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया।IMG-20220527-WA0067.jpg