एकनाथ शिंदे को सीएम बनाकर उद्धव ठाकरे बचा सकते थे MVA सरकार? कांग्रेस ने भी उठाए फैसलों पर सवाल

पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बन सकते हैं, लेकिन उन्होंने शिंदे के नाम का ऐलान कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह सरकार से बाहर रहें हैं।

एकनाथ शिंदे को सीएम बनाकर उद्धव ठाकरे बचा सकते थे MVA सरकार? कांग्रेस ने भी उठाए फैसलों पर सवाल
एकनाथ शिंदे को सीएम बनाकर उद्धव ठाकरे बचा सकते थे MVA सरकार? कांग्रेस ने भी उठाए फैसलों पर सवाल
पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बन सकते हैं, लेकिन उन्होंने शिंदे के नाम का ऐलान कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह सरकार से बाहर रहेंगे।
एकनाथ शिंदे को सीएम बनाकर उद्धव ठाकरे बचा सकते थे MVA सरकार? कांग्रेस ने भी उठाए फैसलों पर सवाल

महाराष्ट्र में सरकार गंवाने के बाद महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने भी उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। खबर है कि कांग्रेस का मानना है कि अगर ठाकरे चतुराई से फैसले लेते तो सरकार बच सकती थी। सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट में शिंदे सरकार ने 164 मतों के साथ विश्वास मत जीता था। इसी के साथ ही करीब एक पखवाड़े चले सियासी ड्रामा का अंत हो गया था। राज्य में विधान परिषद के चुनाव के नतीजे आने के बाद ही शिंदे ने कुछ विधायकों के साथ शिवसेना में बगावत कर दी थी।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे को पद छोड़ने की सलाह दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा, 'एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने उद्धव को मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने और एकनाथ शिंदे को अगला मुख्यमंत्री घोषित करने की सलाह दी थी। सुझाव इसलिए दिया गया था, क्योंकि शुरुआत में चर्चा थी कि विद्रोह शांत हो जाएगा। लेकिन हर एक गुजरते दिन के साथ और ज्यादा मंत्री और विधायक शिंदे कैंप में शामिल होते गए।'