कोयले की कमी से हरदुआगंज तापीय परियोजना की सात नंबर यूूनिट बंद, 120 मेगावाट उत्‍पादन गिरा

in #news2 years ago

20220411_153032.jpg
अलीगढ़। कोयले की कमी के चलते हरदुआगंज तापीय परियोजना की सात नंबर यूनिट को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते परियोजना का उत्पादन 120 मेगावाट गिर गया। अभी कोयले के आने की उम्मीद नहीं दिख रही है, इससे आगे दिक्कत बढ़ सकती है। तापीय परियोजना में क्रमश: सात, आठ, नौ और दस नंबर यूनिट हैं। कोयले की किल्लत से पहले ये चारों यूनिटें अपनी पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन कर रहीं थी। परियोजना की यूनिटों को चलाने के लिए झारखंड की खदानों से कोयला आता है। लखनऊ मुख्यालय से खदानों का भुगतान न होने के चलते हरदुआगंज तापीय परियोजना पर कोयले की सप्लाई रोक दी गई है। परियोजना से 15 जिलों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। कम उत्पादन के चलते आपूर्ति जिलों पर बिजली का संकट गहरा सकता है। वर्तमान में तापीय परियोजना में क्रमश: आठ नंबर, नौ नंबर और दस नंबर यूनिट से उत्पादन लिया जा रहा है। आठ और और नौ नंबर यूनिट 250-250 मेगावाट का विद्युत उत्पादन करने की क्षमता रखती है। वहीं नई 660 मेगावाट यूनिट को भी कोयले की किल्लत के चलते कम लोड पर चलाया जा रहा है। इससे 340 मेगावाट उत्पादन लिया जा रहा है।