जब जूते चुराई में सालियों ने मांग लिए एक लाख, फिर देखिए क्या हुआ

in #muradabad2 years ago

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शादी में जूता चुराई की रस्म होती है। मंगलवार को अमरोहा में एक बारात आई हुई थी। सभी रस्में हो गई, जब जूता चुराई की रस्म आई तो दुल्हन की बहनों ने जूता चुराया और एक लाख रुपये की मांग कर दी, फिर क्या था, लड़के पक्ष ने इतने पैसे देने से इन्कार कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

मंगलवार को अमरोहा के एक बैंक्वेट हाल में बारात आई थी। बताया जा रहा है कि जूता चुराने की रस्म के दौरान लड़की पक्ष की युवतियों ने दूल्हा पक्ष से एक लाख रुपये की मांग कर डाली। बरती पक्ष ने इतने पैसे देने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई।451c14552cc89e21af5fddc1afd5ec305d7a5288e0b045fca19be8dffde0438b.0.WEBPसूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों में समझौता कराया। थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। दोनों समझौता हो गया है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।