Asia Cup 2022: एशिया कप की ट्रॉफी आई सामने

in #cricket2 years ago

Asia Cup 2022: टी20 एशिया कप के मुकाबले 27 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. इसके मेन राउंड में भारत और पाकिस्तान सहित 6 टीमों को मौका दिया गया है. यूएई में हो रहे टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.
नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup 2022) के मुकाबले जल्द शुरू हो रहे हैं. मेन राउंड के मुकाबले 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहे हैं. इसमें कुल 6 टीमों को मौका दिया गया है. फाइनल 11 सितंबर को होना है. टूर्नामेंट 1984 से खेला जा रहा है. यह वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेला जाता है. इसकी ट्रॉफी का एक वीडियो सामने आया है. सभी टीमें इस ट्रॉफी को उठाना चाहेंगी. टीम इंडिया (Team India) टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है. उसने 7 बार खिताब जीता है. ऐसे में एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इस पर कब्जा करना चाहेगी. भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को इसमें मौका दिया गया है. छठी टीम पर फैसला क्वालिफायर्स से होगा.भारतीय टीम ने 13 बार एशिया कप में हिस्सा लिया है. 6 बार फाइनल जीता है, जबकि ओवरऑल 7 बार एशिया कप का टाइटल जीता है. इसमें वनडे फॉर्मेट का 6 जबकि टी20 फॉर्मेट का एक खिताब शामिल है. 1984 में पहले सीजन में लीग राउंड के आधार पर एशिया कप के चैंपियन का फैसला हुआ था. यानी फाइनल नहीं खेला गया था. भारतीय टीम तब दोनों मैच जीतकर टॉप पर रही थी. 2016 में एकमात्र बार टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन किया गया.श्रीलंका की टीम हर बार उतरी
यह एशिया कप का ओवरऑल 15वां सीजन है. श्रीलंका की टीम सबसे अधिक 14 बार यानी हर बार टूर्नामेंट में उतरी है. पाकिस्तान और बांग्लादेश भी 13-13 बार उतरे हैं. भारत के बाद श्रीलंका टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. उसने 5 बार खिताब जीता है. टीम 6 बार रनरअप रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम 2 बार फाइनल जीत चुकी है, जबकि 2 बार रनरअप रही. एशिया की अन्य टीमों को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है.टूर्नामेंट का आयोजन 4 साल बाद होने जा रहा है. अंतिम बार 2018 में यूएई में ही इसका आयोजन किया गया था. तब भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. कोरोना के कारण इसके आयोजन में रूकावट आई. अगले साल टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान में खेला जाएगा. अगले साले भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है.
asia-cup-trophy1.jpg