155 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद और 5 अभियोग पंजीकृत हुए:-रवि शंकर

in #wortheum2 years ago

155 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद और 5 अभियोग पंजीकृत हुए:-रवि शंकर
हरदोई,
, 04 अगस्त 2022ः- जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया है कि शासन की मंशा तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गिरिराज सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 ज्योत्सना शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अमित कुमार एवम पुलिस टीम द्वारा मय आबकारी स्टाफ के साथ थाना सुरसा के अंतर्गत स्थित ग्राम बरगदिया, केहरमऊ थाना कासिमपुर के ग्राम जरियारी, थाना लोनार के ग्राम सवायजपुर कंजरपुरवा, थाना मल्लावा के ग्राम नेवादा परस में दबिश की कार्रवाई की गई। दबिश के दौरान लगभग 155 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई एवं लगभग 320 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में 5 अभियोग पंजीकृत किए गए।


कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक 6 अगस्त को:- एडीएम

  1. अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि 06 अगस्त को अपरान्ह 4.30 बजे कर- करेत्तर एवं 5.30 बजे राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त बैठक में अद्यतन सूचनाओं के साथ समय से स्वयं प्रतिभाग करें।