गणेश महोत्सव में आये कलाकारों ने बांधा समां

in #hardoi2 years ago

पाली । कस्बे के मां दुर्गा मंदिर (भुदर वाली मठिया) पर चल रहे छ दिवसीय गणेश महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार की रात हरदोई से आये कलाकारों ने मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन कर समा बांध दिया। कलाकारों की हर एक प्रस्तुति को पांडाल में मौजूद भक्तों ने जम कर सराहा। कलाकरों द्वारा शिव तांडव का मंचन चर्चा का विषय रहा। तो वहीं राधा कृष्ण पर भक्तों द्वारा की गई पुष्प वर्षा को भी खूब सराहा गया।
पाली कस्बे के मोहल्ला बिरहाना स्थित मां दुर्गा मंदिर पर छ दिवस गणेश महोतसब का आयोजन चल रहा है। महोत्स के तीसरे दिन शुक्रवार की रात हरदोई से आये कलाकारों द्वारा एक के बाद एक झांकियों की दी गई प्रस्तुति ने भक्तों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों की हर एक प्रस्तुति को दर्शकों ने जम कर सराहा। जिसमें शिव तांडव नगर में चर्चा का विषय बना रहा। भक्तों ने राधा कृष्ण पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान मोहन कटियार, प्रशांत, गोपाल बाजपेई, अरविंद बाजोई, आशीष शुक्ला, देवेश, विशाल बाजपेई, आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।IMG-20220904-WA0001.jpg