युवती की आत्महत्या के मामले में सात पर रिपोर्ट दर्ज

in #hardoi2 years ago

अंकित बाजपेई
Screenshot_20220321-135617_WhatsApp.jpgपाली, हरदोई । शादी से दो माह पूर्व लड़के पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग से क्षुब्ध होकर शनिवार को युवती द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर लड़के व उसकी मां सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

क्षेत्र के निजामपुर गावं निवासी रहीस ने बताया कि उसने अपनी बेटी तैयबा की शादी फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाने के दौलतपुर गांव निवासी फिरासत उल्ला खां के साथ तय की थी। रहीस के मुताबिक मई में बेटी की मंगनी की थी। जिसमे ढाई लाख नगद व तीन लाख का सामान व जेवर दिया था। शादी में दो माह ही बचे थे। तभी अतिरिक्त दहेज को लेकर लड़का पक्ष लड़की पर दबाब बनाने लगा। मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी भी दी गई। शादी टूटने के डर से क्षुब्ध होकर बीते शनिवार को युवती ने घर की कोठरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता ने लड़का फिरासत उल्ला खां, मां शायदा, भाई सहादत उल्ला, शबाना बेगम, बहन निशाद निवासी दौलतपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद व पाली कस्बा निवासी बहनोई यूसफ़ व बहन शाहवा के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सुनील दत्त कौल ने बताया मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।