T20 World Cup से पहले इस PAK गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी धमकी, कह दी ऐसी बात

in #cricket2 years ago

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है. 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे. भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-1 का है. इस मामले में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर बहुत भारी है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने टीम इंडिया को धमकी दी है.

इस PAK गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी धमकी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टीम इंडिया को धमकी देते हुए कहा है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुझे खेल पाना आसान नहीं होगा. बता दें कि हारिस रऊफ को बिग बैश लीग खेलने के अपने अनुभव के दम पर भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में कामयाबी मिलने का पूरा यकीन है. रऊफ बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हैं. आपसी राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं. एमसीजी पर होने वाला यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच एक साल के अंदर उनका चौथा मुकाबला होगा.1345439-1.png