Arunachal pardesh: भारतीय वायुसेना करेगी असम को 19 श्रीमिको की तलाश

in #india2 years ago

Screenshot_2022-07-23-08-57-08-54__01.jpgअरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा के निकट से पिछले सप्ताह लापता हुए असम के 19 श्रमिकों को तलाशने के काम में शनिवार को भारतीय वायुसेना के हेलिकाप्टरों को लगाया जाएगा। प्रदेश आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) पहले से ही उनकी तलाश में लगा हुआ है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

गौरव गोगोई ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से किया अनुरोध

इस बीच, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इन लापता श्रमिकों को तलाशने के लिए सेना को लगाने का अनुरोध किया है। कुरुंग कुमे के उपायुक्त बेंगिया निघी ने बताया कि जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायुसेना के हेलिकाप्टर दामिन क्षेत्र में कुमे नदी के आसपास तलाश अभियान शुरू करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) भी जल्द ही लापता श्रमिकों के तलाश अभियान में शामिल होगा।