परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के तहत आशाओं को दी गई ट्रेनिंग

in #kairana2 years ago

IMG-20220614-WA0009.jpgकैराना। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहें परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रेनरों ने आशाओं को ट्रेनिंग दी। इस दौरान घर घर जाकर सर्वे करने तथा ई कवच के माध्यम से हर परिवार की समस्त डिटेल फीड करने की जानकारी दी गई।शासन के निर्देशानुसार परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान चला हुआ हैं। मंगलवार को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कम्युनिटी प्रोसेस आरिश खान, ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग व सीएचओ जान मोहम्मद द्वारा सभी आशाओं को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान अभियान के तहत घर-घर जाकर आशाएं प्रत्येक परिवार के सदस्यों की डिटेल जैसे बीमा, गाड़ी, ट्रैक्टर, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य डिटेल ई कवच ऐप के माध्यम से ऑनलाइन फीड करने का कार्य करेंगी। कम्युनिटी प्रोसेस आरिश खान ने बताया कि सितंबर माह तक सर्वे का काम पूरा किया जायेगा। सितंबर माह में सभी परिवारों की डीटेल ऑनलाइन कर दी जायेंगी। जिसके बाद सभी गरीब परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।