कूड़े के पहाड़नुमा ढेर पर पहुंचे AAP नेता AA News की रिपोर्ट, Bhalswa Dumping Site

in #political2 years ago

भलस्वा लैंडफिल साइट पर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन। आम आदमी पार्टी ने यहां पर भाजपा को निशाना बनाया। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि निगम का शासन भाजपा के हाथ में लंबे वक्त तक रहा और उस दौरान दिल्ली में बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बन गए जिनमें से एक डंपिंग साइट भलस्वा की भी है।

भलस्वा डंपिंग साइट पहाड़नुमा काफी ऊंची हो गई है और दिल्ली के काफी बड़े क्षेत्र में से पॉल्यूशन फैलता है और अक्सर इस पर आग भी लगी रहती है।

इस पर लगने वाली आग कई बार तो 15 दिन से 20 दिन तक भी जलती रहती है और पूरी तरह से काबू नहीं होती। इस सब के लिए आम आदमी पार्टी भाजपा को जिम्मेदार मान रही है और इसी के मद्देनजर भाजपा के कई विधायक कई नेता और पदाधिकारी यहां पर पहुंचे और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की। इन सब के हाथों में तख्तियां भी थी जिस पर भाजपा के खिलाफ स्लोगन लिखे गए थे।